मुख्य उद्देश्य

मुख्य उद्देश्य

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उद्यमियों को व्‍यावसायिक सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए नेशनल एस सी एस टी हब स्‍थापित किया गया है ताकि इस वर्ग के उद्यमी सूक्ष्‍म एवं लघु उद्यमों के लिए केंद्रीय सरकार की सरकारी खरीद नीति आदेश के अंतर्गत दायित्‍व पूरे करने के लिए, प्रचलित व्‍यवसाय पद्धतियों को अपनाने और स्‍टैंड अप इंडिया पहल का लाभ उठाने में मदद ले सकें |

कार्रवाई के अन्‍य मुख्‍य बिंदुओं में निम्‍नलिखित शामिल है:

  • केंद्रीय/ राज्‍य सरकारों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और अन्‍य सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा रही खरीद के कम से कम उनका 4 प्रतिशत का हिस्‍सा प्राप्‍त करने के लिए अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति की स्‍वामित्‍व वाली इकाइयों को प्रोत्‍साहित करना।
  • सरकारी खरीद प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के स्‍वामित्‍व वाली इकाइयों को संवेदनशील करने, प्रोत्‍साहित करने और समर्थ बनाने के लिए उद्योग संघों के जरिए हस्‍तक्षेप हेतु रणनीति तैयार करना।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उद्यमों और उद्यमियों के संबंध में सूचना का संग्रहण, मिलान और प्रसार।
  • ऐसे उद्यमियों के उत्‍पादों/सेवाओं का मिलान करते हुए विशिष्‍ट केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम द्वारा मेंटरिंग सहायता और विकास वेंडर कार्यक्रमों का एक भाग बनने के लिए अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उद्यमियों को सुविधा प्रदान करना।
  • डीजीएसएंडडी के ई-प्‍लेटफार्म के जरिए सरकारी खरीद में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों की सहभागिता में सुविधा प्रदान करना और प्रगति को मॉनीटर करना।

agenda

Hindi