संरचना

एनएसएसएच की संरचना

यह हब, राष्‍ट्रीय ल्रघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के दिल्ली स्थित मुख्‍यालय से संचालित है जिसे इस उद्देश्‍य के लिए सृजित एक विशेष सेल द्वारा कार्यान्वित किया जाता है । इसके लिए तीन समितियां गठित की गई हैं जो इस हब के कार्यचालन में सहायता करती हैं।

उच्‍च अधिकारप्राप्‍त मॉनीटरिंग समिति

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री इस समिति के अध्‍यक्ष हैं। इस समिति के सदस्‍य राज्‍यों, विभिन्‍न मंत्रालयों, उद्योग संघों और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उद्यमियों सहित विभिन्‍न स्‍टेकहोल्‍डरों के प्रतिनिधि हैं। प्राथमिकत: यह समिति उच्‍चतम स्‍तर पर हब के समग्र क्रियाकलापों को मॉनीटर करती है।

सलाहकार समिति

इस समिति के अध्‍यक्ष श्री मिलिंद कामले, अध्‍यक्ष, डीआईसीसीआई (दलित इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्री) हैं। यह समिति प्रत्‍यक्ष रूप से उच्‍चाधिकार प्राप्‍त मॉनीटरिंग समिति के अधीन कार्य करती है। यह लक्ष्‍य समूह और सरकार के बीच एक प्रभावी, परस्‍पर रूप से लाभकारी संबंध विकसित करने के उद्देश्‍य से उद्योग और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति उद्यमियों को हब में लाती है। यह विविध रूप से आपूर्तिकर्ता को प्रोत्‍साहित करने के लिए निजी सेक्‍टर में सकारात्‍मक कार्रवाई को बढ़ावा देने में भी सहायता करती है।

उच्‍चाधिकार प्राप्‍त परियोजना अनुमोदन समिति

इस समिति की अध्‍यक्षता सचिव, एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार करते हैं। क्‍योंकि इस हब का स्‍वरूप गतिक है और इसमें विचारित अवधि में विकास होगा, इसलिए विभिन्‍न क्रियाकलापों के लिए निधि की आवश्‍यकता में, पहचान किए गए ध्‍यान केंद्रित क्षेत्रों में परिवर्तनों या जोर दिए गए क्षेत्रों पर निर्भर करते हुए परिवर्तन होने की संभावना है। यह समिति अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उद्यमियों की बदलती आवश्‍यकताओं को शामिल करने की दृष्टि से ऐसे लचीलेपन सुनिश्चित करेगी।

Hindi