Udyog Aadhaar

यूएएम पंजीकरण

एमएसएमई के लिए ''व्यवसाय करने में आसानी'' को बढ़ावा देने की दृष्टि से मंत्रालय ने एमएसएमईडी अधिनियम, 2006 के अंतर्गत उद्योग आधार ज्ञापन (यूएएम) अधिसूचित किया है। इस नई प्रणाली में, सभी विषय प्रणालियों को पंजीकरण की एक एकल प्रणाली में लाया गया है। हब के अंतर्गत कोई लाभ प्राप्त करने के लिए यूएएम के अंतर्गत पंजीकरण कराना अनिवार्य है। स्वयं को निम्नलिखित पर पंजीकृत कराएं:

पंजीकरण करें 

Hindi